Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

अध्यक्ष शर्मा के काफिले को मारी टक्कर, फिर पुलिसकर्मी को ठोका, ट्रक चालक राजगढ़ से गिरफ्तार

24
Tour And Travels

भोपाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के एयरपोर्ट जाते समय उनके काफिले में एक ट्रक घुस गया और कारों में ठोकर मारी। ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसका पीछा किया और आखिरकार पचोर में उसे पकड़ लिया, जहां ट्रक का डीजल खत्म हो गया था। ड्राइवर पर कई थानों में FIR दर्ज हुई है, जबकि उसके साथ मौजूद क्लीनर फरार है।

बाल-बाल बचे वीडी शर्मा

गुरुवार रात वीडी शर्मा एयरपोर्ट जा रहे थे। तभी अचानक एक ट्रक उनके काफिले में घुस आया और लापरवाही से चलने लगा। शर्मा की कार बाल-बाल बची। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। गांधी नगर पुलिस ने स्टॉपर लगाकर ट्रक को रोक लिया। लेकिन ड्राइवर नीचे उतरने की बजाय स्टॉपर तोड़कर भाग गया।
पुलिस की गाड़ियों में भी मारी टक्कर

पुलिस ने ट्रक का पीछा किया। परवलिया और दौराहा में भी पुलिस उसे नहीं रोक पाई। ब्यावरा टोल पर भी वह स्टॉपर तोड़कर निकल गया। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन ड्राइवर पुलिस की गाड़ियों को नुकसान पहुंचाते हुए भाग निकला। आखिरकार पचोर में ट्रक का डीजल खत्म होने पर वह रुका और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। साथ में मौजूद क्लीनर भागने में कामयाब रहा।
लापरवाही से चला रहा था ट्रक

ट्रक ड्राइवर बेहद लापरवाही से ट्रक चला रहा था। वह किसी भी गाड़ी को आगे नहीं निकलने दे रहा था और ट्रक को लहराकर चला रहा था। पुलिस को डर था कि वह किसी गाड़ी को टक्कर मार देगा। दूसरे वाहन चालकों ने भी उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका।
पुलिस ने रोका तो स्टॉपर तोड़कर भागा

गांधी नगर थाने के पास जब पुलिस ने पहली बार ट्रक को रोका था, तब ड्राइवर ट्रक से नीचे नहीं उतरा। जब पुलिस उसे नीचे उतारने का प्रयास कर रही थी, तभी उसने अचानक ट्रक आगे बढ़ा दिया और स्टॉपर तोड़कर भाग निकला। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह तेज़ और लापरवाही से ट्रक चला रहा था। परवलिया में भी पुलिस उसे नहीं रोक पाई।
चार थानों में FIR दर्ज

इस घटना के बाद ड्राइवर पर चार अलग-अलग थानों में FIR दर्ज की गई है। गांधी नगर, परवलिया, ब्यावरा देहात और देवगढ़ पुलिस ने उसके खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। पुलिस अब फरार क्लीनर की तलाश कर रही है।