Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

हरियाणा : फतेहाबाद में भीषण सड़क हादसा, कोहरे में 10 लोग लापता, एक की शव बरामद

19
Tour And Travels

 फतेहाबाद

हरियाणा के फतेहाबाद में बीते देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के बीच एक क्रूजर गाड़ी नहर में जा गिरी। इस हादसे में 10 लोगलापता हैं। देर रात तक रेस्क्यू के दौरान एक 10 साल के बच्चे को बचा लिया गया। वहीं एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।

अधिकारियों के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए लोग पंजाब में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। उसी दौरान ये हादसा हुआ। हालांकि लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

रात करीब 10 बजे की घटना

मीडिया सूत्रो ने बताया कि गांव महमड़ा के कुछ लोग पंजाब में एक कार्यक्रम में शामिल लेने गए थे। ये लोग रात करीब 10 बजे क्रूजर गाड़ी से वापस लौट रहे थे। उनकी गाड़ी रतिया के गांव खाई से होते हुए सरदारेवाला की तरफ आ रही थी तभी भाखड़ा नहर के पुल पर घने कोहरे होने की वज से गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद नहर में जा गिरी।

गाड़ी में सवार 12 अन्य लोग नहर में जा गिरे, जिनमें 10 साल का बच्चा भी था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया. इस दौरान 10 साल के बच्चे को बाहर निकाल लिया गया. वहीं 55 वर्षीय बलबीर सिंह का शव मिला है.

पुलिस का कहना है कि गाड़ी का ड्राइवर जरनैल सिंह गाड़ी से कूद गया था. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए. रतिया पुलिस प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गईं.

इस घटना को लेकर हेड कॉन्स्टेबल गुरमीत सिंह ने कहा कि शादी से लौटकर आ रहे थे. रास्ते में कोहरा काफी ज्यादा था. इसी की वजह से लग रहा है कि दिखाई नहीं दिया और गाड़ी नहर में जा गिरी. कितने लोग सवार थे, अभी यह कन्फर्म नहीं है. बता रहे हैं कि 13-14 लोग थे. बच्चे को हम निकालकर लाए हैं, अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.