Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

‘भारत तीसरी बड़ी इकोनॉमी की राह पर …’ राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें

25
Tour And Travels

 नई दिल्ली

संसद में बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार, 31 जनवरी को हो चुकी है. बजट सत्र की शुरुआत (Budget Session 2025) राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई. राष्‍ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण में दोनों सदनों को संबोधित किया. आइए जानते हैं राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में क्‍या कहा?

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें

1. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संबोाधित करते हुए संविधान निर्माताओं को नमन किया और प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी आमास्‍या के दिन हुए हादसे पर दुख जताया. उन्‍होंने कहा किसानों के हित में कई निर्णय हुए. सरकार युवाओं, गरीबों के लिए काम कर रही है. भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है. देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है. किसान, गरीब सरकार की प्राथमिकता रही है. एक देश एक चुनाव पर सरकार काम कर रही है.

2. युवाओं की शिक्षा और रोजगार पर विशेष फोकस है. मेधावी छात्रों के लिए विशेष योजना है. 1 करोड़ कंपनियों को इंटर्नशिप की अवसर मिलेगा. पेपरलीक की घटना रोकने के लिए नया कानून.

3. सरकार नारी शक्ति को मजबूत करने पर भी काम कर रही है. सरकारी योजनाओं से गरीबों को सम्मान मिला है. सरकार का मंत्र सबका साथ, सबका विकास है. इस सरकार में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला हुआ है. 2 करोड़ 25 लाख स्वामित्व कार्ड जारी किए हैं. 70 लाख स्वामित्व कार्ड पिछले 6 महीने में जारी किए हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करोड़ों किसानों को पिछले महीने में 41 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. छोटे उद्यमियों के लिए मुद्रा ऋण की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की गई.

4.  देश में वंदेभारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेन चल रही है. पिछले छह महीने में 17 नई वंदेभारत और एक नमो भारत ट्रेन को जोड़ा गया. उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना पूरी हो गई है और अब देश कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेलवे लाइन से जुड़ जाएगा. इसके अलावा  सरकार ने वक्फ बोर्ड और एक राष्ट्र एक चुनाव जैसे मुद्दों पर बड़े निर्णय लिए. GST का फायदा सभी राज्यों को मिला है.

5. सरकार महिलाओं के नेतृत्व में देश को सशक्त बनाने में, यानी ‘वूमेन लेड डेवलपमेंट' में विश्वास करती है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम के जरिए लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण जैसा बड़ा कदम उठाया है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जरिए 91 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को सशक्त किया जा रहा है. 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को जोड़ा. 9 लाख से अधिक की राशि दी जा रही है. 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है. एक करोड़ 15 लाख से अधिक लखपति दीदी गरिमामयी जीवन जी रही हैं. केंद्र सरकार महिला नीत विकास (वूमेन लेड डेवलपमेंट) और महिलाओं के नेतृत्व में भारत को सशक्त बनाने में विशास करती है.

6. 2, 000 करोड़ रुपये की लागत से ‘मिशन मौसम' प्रारम्भ किया गया है, जिसका लाभ हमारे किसानों को भी मिलेगा.पूर्वोत्तर के लोगों में अलगाव की भावना को समाप्त करने का प्रयास किया है.  पूरा देश उत्तर-पूर्व के आठ राज्यों की क्षमता को देख सके, इसके लिए प्रथम अष्टलक्ष्मी महोत्सव आयोजित किया गया. अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में विकास का वातारण हुआ है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल कनेक्टिविटी शुरू की गई है. कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज बना.

7. सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन का निर्णय लिया है. इससे केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बहुत फायद मिलेगा.  डिजिटल धोखाधड़ी, साइबर अपराध और ‘डीपफेक' सामाजिक, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चुनौती. इंडिया एआई मिशन शुरू किया गया है. एआई डिजिटल तकनीक में भारत दुनिया को रास्ता दिखा रहा है.

हमारी सरकार ने  'भारत AI मिशन' शुरू किया  

 राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा,"वह दिन दूर नहीं जब भारत अपना मानव अंतरिक्ष उड़ान गगनयान लॉन्च करेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भारत के योगदान को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने 'भारत AI मिशन' शुरू किया है।"

'महाकुंभ में घटी दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त करती हूं' 

हाल ही में महाकुंभ में संगम हादसे का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा,"ऐतिहासिक महाकुंभ चल रहा है। यह हमारी सांस्कृतिक परंपराओं और सामाजिक जागृति का त्योहार है. भारत और दुनिया के करोड़ों श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में पवित्र डुबकी लगाई है। मौनी अमावस्या के दिन हुई दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।''

देश में अष्टलक्ष्मी महोत्सव का आयोजन किया गया

रष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि समाज के पिछड़े वर्ग और सफाई कर्मचारियों को आसान लोन मुहैया कराने के लिए पीएम सूरज योजना का विस्तार किया गया है। पूरा देश नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्यों की संभावनाओं को देख सके, इस दिशा में, पहले अष्टलक्ष्मी महोत्सव का आयोजन किया गया।

कैंसर की दवाओं से कस्टम ड्यूटी खत्म किया गया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा,"कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाया गाया। कैंसर की दवाओं से कस्टम ड्यूटी खत्म किया गया। भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक है।"

देशवासियों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ मिल रहा 

राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा,"मेरी सरकार ने Ease of doing business को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। दशकों तक हमारे देश के रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाकर आजीविका चलाने वाले भाई-बहन बैंकिंग व्यवस्था से बाहर रहे। आज उन्हें पीएम स्वनिधि योजना का लाभ मिल रहा है।"