Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

महाकुंभ नगर क्षेत्र में बैरिकेड्स हटाए गए, 2 से 3 फरवरी को ही यातायात प्रतिबंध लागू होगा

30
Tour And Travels

प्रयागराज
प्रयागराज प्रशासन ने साफ किया है कि प्रयागराज कमिश्नरेट क्षेत्र मे किसी भी तरह का वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रही न्‍यूज कि 4 फरवरी तक प्रयागराज में वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी, पूरी तरह से निराधार है। यह स्‍पष्‍टीकरण प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड ने दिया।

इसके अलावा डीएम ने महाकुंभ नगर क्षेत्र में आने से पहले प्रयागराज सीमा पर लगे बैरिकेड्स को हटाने के बाद जिलाधिकारी ने यह निर्देश दिया और प्रयागराज नगर के अंदर वाहनों के आवागमन पर रोक हट गई। डीएम ने 4 फरवरी तक नगर सीमा क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश के प्रतिबंध को महज अफवाह बताया।

जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड ने वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर एक न्यूज तेजी से वायरल हो रही है कि 4 फरवरी तक के लिए प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह खबर पूरी तरह से निराधार है।

प्रयागराज कमिश्नरेट क्षेत्र में वाहनों डायवर्जन स्कीम मौनी अमावस्या के प्रमुख स्नान को देखते हुए लगाई गई थी। आज 30 तारीख को काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान कर वापस लौट रहे इस लिए अब डावर्जन स्कीम को समाप्त किया जा रहा है। सभी बैरिकेड्स को हटाने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

उन्‍होंने आगे साफ किया कि प्रयागराज कमिश्नरेट क्षेत्र में 31 जनवरी, 1 फरवरी और 04 फरवरी को कोई डायवर्जन स्कीम लागू नहीं है। लेकिन 2 से 3 फरवरी यानि बसंत पंचमी के तृतीय प्रमुख स्नान पर्व पर ही यातायात प्रतिबन्ध लागू होगा।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर डीएम ने बताया कि उसकी अलग प्रक्रिया है। इस सम्बंध में मेला अधिकारी और डीआईजी मेला अलग से सूचित करेगें।