Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

अमृतसर में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश के मामल अभी भी गरमाया, इस जिले में लोकडाउन जैसे हालात

19
Tour And Travels

फिरोजपुर
पंजाब के अमृतसर में बाबा साहिब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश के मामल अभी भी गरमाया हुआ है। इसी के चलते दलित समुदाय ने आज फिरोजपुर जिला पूरी तरह बंद रखा है। इस दौरान जिले में बैंक, स्कूल और कॉलेज भी बंद रखे गए। दलित समुदाय भी बाजार बंद रखने की अपील कर रहा है, जिसके चलते पूरा जिला पूरी तरह लॉकडाउन नजर आ रहा है। वहीं इस दौरान कुछ बैंक और दुकानें खुली हैं जबकि अन्य बंद हैं।

उक्त घटना को लेकर दलित समुदाय में काफी रोष है वे सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर दलिज नेता ने कहा कि, आज पूरे फिरोजपुर के हर वर्ग ने बंद के आह्वान में हमारा साथ दिया है। उल्लेखनीय है कि दलित समुदाय ने 30 जनवरी को फिरोजपुर में पूर्ण बंद का आह्वान किया था, जिसके चलते आज जिले में स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थान आज बंद है। बंद का यह आह्वान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया है। इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाएं ही जारी रहेंगी और शादियों में शामिल होने वाले लोगों को नहीं रोका जा रहा है।