Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार-आरा में 48 घंटे में सात लोगों को मारी गोली

18
Tour And Travels

आरा.

बिहार के आरा में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीते 48 घंटे में सात लोगों को गोली मारी गई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार देर रात हसन बाजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर में महज पांच हजार के विवाद में एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गई। वहीं, नगर थाना क्षेत्र के रमागढिया मोहल्ले में रौशन कुमार नाम के एक युवक को ताबड़तोड़ चार गोली मार जख्मी कर दिया गया।

बता दें कि बुधवार के दिन भी एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गई। उसके बाद अलग-अलग दो जगहों पर दो अन्य लोगों को गोली मार जख्मी कर दिया गया। वहीं, गुरुवार को भी पूरे जिले में अपराधियों का तांडव देखने को मिला और अलग-अलग जगहों पर चार लोगों को गोली मारी गई, जिसमें तीन की जान बचा ली गई, जबकि एक स्पॉट पर ही मर गया। मृतक हसन बाजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का रहने वाला रामाश्रय चौधरी के पुत्र का पुत्र संतोष चौधरी उर्फ छोटन चौधरी था। मृतक के पिता ने बताया कि गांव के ही भूली चौधरी को वो कुछ पैसा उधार दिया था, उसके बाद जब भी मेरा बेटा पैसा मांगता था तो उन लोगों के द्वारा गाली-गलौज कर भगा दिया जाता था, कल भी वो पैसा मांगने भूली चौधरी के घर गया था। वहां भूली और मुना सिंह पहले से मौजूद थे। जैसे ही मेरा बेटा गया, वैसे ही वे लोग गाली-गलौज करने लगे। मुना सिंह हथौड़ा से मेरे बेटे पर हमला कर दिया, जबकि भूली ताबड़तोड़ गोली चलाने लगा। एक गोली मेरे बेटे को लगी, वहीं उसकी मौत हो गई। हम लोग जब तक वहां पहुंचते, तब वो लोग हत्या कर फरार हो चुके थे। वहीं, दूसरी घटना देर रात नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मोहल्ले में हुई। यहां रोशन प्रसाद को ताबड़तोड़ शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चार गोली मारी गई है। जख्मी रोशन ने बताया कि वो बिस्किट खरीदने के लिए मोहल्ला में निकला था, तब पहले से पिंटू और अन्य लोग आपस में शराब पीकर झगड़ा कर रहे थे। उसी बीच हमको वो लोग बुलाया और बोलने लगा कि तुम मोहल्ले में गुंडा बनता है। इतना कहते हुए तीन लोग गोली चलाने लगे। देर रात निजी क्लीनिक के सर्जन विकास सिंह के द्वारा चार घंटे ऑपरेशन कर रोशन की जान बचा ली गई है।