Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पंजाब सरकार जालंधर और लुधियाना समेत 6 जिलों में हाउसिंग प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी कर रही, इन्हें मिलेगा फायदा

29
Tour And Travels

पंजाब
पंजाब वासियों के लिए अहम खबर सामने आई है, दरअसल, पंजाब सरकार जालंधर और लुधियाना समेत 6 जिलों में हाउसिंग प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी कर रही है। राज्य के 6 जिलों में नए बड़े प्रोजेक्ट लगने से इन जिलों में 5 हजार एकड़ जमीन एक्वायर होगी। मुख्य सचिव के.पी.एस. सिन्हा की मंजूरी के बाद हाउसिंग प्रोजेक्ट एंड अर्बन डिवेलपमेंट के इस प्रोजेक्ट का रास्ता साफ हो गया है। अब 10 फरवरी को होने वाली पंजाब कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है।  

मुख्य सचिव ने संबंधित जिलों के विकास अथोरिटी के अधिकारियों के साथ बैठक की और विचार-विमर्श के बाद बुधवार को इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी। शहरी आवास विकास सचिव और राज्य के मुख्य सचिव इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) के समक्ष पेश करेंगे। कैबिनेट की बैठक के बाद इसकी औपचारिक घोषणा की जा सकती है।

5 हजार एकड़ जमीन एक्वायर
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के लिए 5 हजार एकड़ जमीन एक्वायर की जाएगी। इसके बाद जालंधर, पटियाला, अमृतसर, लुधियाना, बठिंडा और मोहाली में अलग-अलग श्रेणियों में प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। इनमें उचित मूल्य पर रिहायशी, कमर्शियल और इंस्टीट्यूशनल प्लाट शामिल होंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत स्कूलों, अस्पतालों और शॉपिंग मॉल के लिए भी प्लाट आवंटित किए जाएंगे। रिहायशी प्लाट 150, 200, 300 और 500 गज के होंगे। मोहाली में 1,000 एकड़ और अन्य शहरों में 600-900 एकड़ भूमि एक्वायर की जाएगी।