Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

झारखण्ड-मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बोले-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से हमें हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहेगा

24
Tour And Travels

रांची।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) पर उन्हें आज पूरा राष्ट्र श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बापू वाटिका, मोरहाबादी, रांची में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी के सम्मान में बापू की प्रतिमा के समक्ष पूर्वाह्नन 11 बजे से 2 मिनट का मौन धारण रखा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए काफी मायने रखता है । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार एवं आदर्श से हमें मार्गदर्शन मिलता रहेगा।  उनके विचारों से देशवासियों को प्रेरणा मिलती रहेगी।  उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बीच ऐसे अनेकों महापुरुष हुए हैं, जिनके पदचिन्हों पर चलकर आगे बढ़ सकते हैं। बापू को शत -शत नमन।