Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा- पंजाब की गाड़ी में ‘आप’ से जुड़ी सामग्री मिलने पर आप नेता अब खुद को बचाने के झूठ बोल रहे

25
Tour And Travels

नई दिल्ली
दिल्ली में पंजाब के नंबर वाली गाड़ी पकड़ने और उसमें आम आदमी पार्टी से संबंधित सामग्रियों के मिलने को लेकर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आप पर निशाना साधा। उन्होंने कहा आप नेता अब खुद को बचाने के झूठ बोल रहे हैं।

पकड़ी गई गाड़ी आर्मी के रिटायर्ड अफसर के नाम पर रजिस्टर होने के 'आप' के दावों को भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने झूठा बताया। उन्होंने मीडिया से कहा, कि पंजाब भवन के सामने पंजाब के नंबर प्लेट वाली गाड़ी पकड़ी गई है। गाड़ी पर पंजाब सरकार लिखा हुआ है। गाड़ी में पैसा, शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी से जुड़ी सामग्री मिली है। लेकिन वो अपने आप को बचाने के लिए कुछ तो झूठ बोलेंगे ही। आप नेता संजय सिंह की पुरानी आदत है कि जब वो पकड़े जाते हैं, तब झूठ बोलते हैं।

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी के अरविंद केजरीवाल पर आरोप कि वो दिल्लीवासियों को नल से जल नहीं दे पाए, यमुना नदी साफ नहीं कर पाए और अब लोगों से माफी मांग रहे हैं। अगर जनता उनको वोट देगी, तो दिल्ली में एक बार फिर विकास नहीं हो पाएगा। इस पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि यमुना दिल्ली की लाइफलाइन है और अरविंद केजरीवाल इस पर पूरी तरीके से फेल हो गए। उन्होंने लोगों से वादा किया था कि अगर वो यमुना की सफाई नहीं कर पाए, तो वोट मत देना। ऐसे में दिल्ली की जनता को उन्हें वोट नहीं देना चाहिए।

नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के सामने कांग्रेस के संदीप दीक्षित मैदान में हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने यहां से प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है। तीनों ही जीत का दावा कर रहे हैं और जानकार मुकाबले को त्रिकोणीय बता रहे हैं। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान है।