Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

अक्षय ने पीएम मोदी के विचार से जताई सहमति, उनके बयान स्वास्थ्य है तो सब कुछ है की जमकर तारीफ की

26
Tour And Travels

मुंबई
अभिनेता अक्षय कुमार ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान “स्वास्थ्य है तो सब कुछ है” की तारीफ की और व्यायाम तथा घर के बने खाने को मोटापे से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार बताया।

सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता ने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर किया। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “कितना सच है! मैं यह वर्षों से कह रहा हूं। मुझे अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री ने खुद इसे इतने सटीक ढंग से कहा है। स्वास्थ्य है तो सब कुछ है। मोटापे से लड़ने के लिए सबसे बड़े हथियार – पर्याप्त नींद, ताजी हवा और सूरज की रोशनी के साथ प्रोसेस्ड फूड को ना कहें और कम तेल के साथ अच्छे पुराने देसी घी पर भरोसा करें।“

इसके साथ ही अभिनेता ने वर्कआउट करने पर जोर देते हुए आगे कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात है कि हम चलें, चलें, चलें और किसी भी तरह का वर्कआउट जरूर करें।
अक्षय कुमार व्यायाम को जिंदगी का हिस्सा बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते नजर आए। उन्होंने लिखा, “नियमित व्यायाम आपकी जिंदगी बदल देगा। इस मामले में मेरा भरोसा करें और आगे बढ़ें।”

उल्लेखनीय है कि शेयर किया गया प्रधानमंत्री का वीडियो 28 जनवरी का है। उन्होंने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों से आए खिलाड़ियों और एथलीटों से यह बात कही थी।

अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। इससे पहले एक अन्य मौके पर अभिनेता ने मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की सराहना करते हुए उनका आभार जताया था। पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेता ने वेव्स (डब्ल्यूएवीईएस) 2025 शिखर सम्मेलन को लेकर प्रधानमंत्री के विजन को बेहतरीन बताया था।

अभिनेता ने एक्स पर पीएम के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा था, “यह मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नजरिया है। यह एक बेहतरीन विचार है। उम्मीद है कि वेव्स (डब्ल्यूएवीईएस) 2025 शिखर सम्मेलन एक शानदार ग्लोबल मंच होगा, जहां एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक साथ आएगी और आगे बढ़ेगी।”