Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र, जनता से किये ये वादे

33
Tour And Travels

नई दिल्ली

 दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जनता से कई बड़े वादे किए हैं। इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने जनता को 5 गारंटियां भी दी हैं, जिसमें प्यारी दीदी योजना, जीवन रक्षा योजना, युवा उड़ान योजना, महंगाई मुक्त योजना और फ्री बिजली योजना शामिल है।

इस दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि गारंटी शब्द का इस्तेमाल आज सभी पार्टियां कर रही हैं। पहली बार कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान गारंटी शब्द का इस्तेमाल किया था, हम चाहते थे कि जनता तक ये संदेश जाए कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती है। ये गारंटी सिर्फ पार्टी की नहीं है बल्कि ये जनता का हक है। कांग्रेस ने दिल्ली के लिए अपनी 5 गारंटी बहुत पहले ही दे दी है जिन्हें पूरा किया जाएगा।

कांग्रेस ने LGBTQ कम्युनिटी के लिए खास स्पेस देने का वादा करने के साथ ही कहा है कि ट्रांसजेंडर्स के लिए स्कॉलरशिप से लेकर हॉस्टल तक की सुविधा प्रदान की जाएगी और सेंसिटिविटी ट्रेनिंग भी चलाएंगे. पार्टी ने दलित वर्ग के लिए फ्री चार धाम यात्रा कराने का वादा किया है. इस चार धाम यात्रा के तहत गौतम बुद्ध से जुड़े स्थान शामिल होंगे. इस योजना के तहत कांग्रेस ने सरकार बनने पर सारनाथ, बोध गया, संत रविदास की जन्मस्थली और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की  जन्मस्थली को शामिल किया गया है.

कांग्रेस ने सरकार बनने पर छह महीने के भीतर अधिक मजबूत लोकपाल विधेयक पारित करने का वादा किया है. पार्टी ने कहा है कि एलजी को इस पर कोई बहाना नहीं बनाने देंगे. कांग्रेस ने शीला दीक्षित की अगुवाई वाली सरकार के समय के आई केयर फंड, रोगी कल्याण समितियों, स्कूल कल्याण समितियों और भागीदारी योजना को फिर से शुरू करने का भी वादा किया है. घोषणा पत्र में अनुसूचित जाति के लोगों को सशक्त बनाने के लिए 15 फीसदी सरकारी ठेके उन्हें देने, छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाने और तुगलकाबाद में संत रविदास का मंदिर बनवाने का भी वादा किया है.