Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-जयपुर में संभाग स्तरीय बजट पूर्व हितधारक परामर्श कार्यशाला

24
Tour And Travels

जयपुर।

कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों, उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के हितधारकों, कर सलाहकारों एवं व्यवसायियों ने आगामी राज्य बजट के लिए राज्य सरकार को सुझाव दिए हैं। सोमवार से शुरू हुई 3 दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन इन वर्गों ने काफी सुझाव पेश किए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कार्यशाला में कहा कि विषय विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त सुझावों के आधार पर वित्तीय बजट तैयार करने सरकार को महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा। कार्यशाला में  उप महानिरीक्षक पंजीयन डॉ. गोरधन लाल शर्मा ने बताया कि उद्घाटन सत्र में कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों , उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के हितधारकों, कर सलाहकारों एवं व्यवसायों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री जगदीश सोमानी, अखिल भारतीय गौशाला परिषद के अध्यक्ष डॉ. अतुल गुप्ता, लघु उद्योग भारती की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता शर्मा सहित अन्य पांच केन्द्रों की अध्यक्षों ने भी चर्चा में महत्वपूर्ण सुझाव दिए, इसके साथ-साथ राजस्व कार्मिकों के जिला अध्यक्ष श्री राकेश पाराशर, अधीनस्थ लेखा सेवा के जिला अध्यक्ष श्री विवेकानन्द शर्मा, हैण्ड ब्लॉक के प्रिंट कला सांगानेर के अध्यक्ष डॉ. ब्रज वल्लभ, होटल ऐसोशियसन के अध्यक्ष श्री मोहम्मद हुसैन खान, भरतपुर से श्री अनुराग गर्ग सहित अन्य विषय विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इसी प्रकार द्वितीय सत्र में विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों एवं चिकित्सा सेवाओं, पंचकर्म इत्यादि के माध्यम से मानव स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के विषय में महत्वपूर्ण सुझाव भी कार्यशाला में दिए गये। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक शिल्पी पुरोहित, कोषाध्यक्ष श्री विजय कौशिक सहित 40 विषय विशेषज्ञों ने कार्यशाला को सम्बोधित किया।