Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

छत्तीसगढ़-महासमुंद में प्रकाश चंद्राकर ने भाजपा से बगावत कर गाजे-बाजे के साथ किया नामांकन

25
Tour And Travels

महासमुंद।

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर महासमुंद नगर पालिका में भाजपा ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। पूर्व विधायक और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रहे डॉक्टर विमल चोपड़ा को भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। लेकिन इस ऐलान के बाद भाजपा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने अब बगावत कर दी है।

उन्होंने आज अपने पूरे लावलश्कर और समर्थकों की भीड़ के साथ अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है। प्रकाश चंद्राकर अपने सैकड़ों समर्थकों और बजेगाजे के साथ अपना नामांकन दाखिल करने रैली के साथ पहुंचे। नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि, मेरा दो साल का कांग्रेस शासन में कार्यकाल रहा जिसका फीड बैक अच्छा रहा, जनता चाहती है की मैं चुनाव लड़ूं। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के लिए दावेदारों ने जिन्हें आवेदन दिया उन्होंने सब को किनारे कर खुद के लिए टिकट ले आया। जो छोटे कार्यकर्ताओं के साथ छलावा है। साथ ही कहा कि, डॉ. चोपड़ा को नगरपालिका का टिकट देना मतलब कॉलेज के विद्यार्थी को पहली कक्षा में पढ़ाई कराने जैसा है। इस बार जनता उन्हें सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि, नेता टिकट बांटते हैं लेकिन जनता चुनाव जीताती है।