Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

श्रमोदय मॉडल आईटीआई न केवल श्रमिक परिवारों के बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर रहा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

16
Tour And Travels

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रमोदय मॉडल आईटीआई भोपाल के मेधावी प्रशिक्षणार्थियों को राज्य स्तर के एससीवीटी परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमोदय मॉडल आईटीआई न केवल श्रमिक परिवारों के बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि कौशल विकास के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा को नये आयाम भी दे रहा है।

टॉप-3 में संस्थान की प्रतिभाशाली बालिकाओं ने मारी बाजी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह सफलता न केवल संस्थान के लिए गर्व का विषय है, बल्कि प्रदेश के श्रमिक परिवारों की आशाओं और उनके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी भी है। श्रमोदय मॉडल आईटीआई भोपाल के छात्रों ने एससीवीटी परीक्षा परिणाम में प्रदेश में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए 25 शीर्ष प्रशिक्षणार्थियों में से 18 स्थान हासिल किए हैं। गर्व का विषय है कि राज्य स्तर पर प्रथम (97.67%), द्वितीय (97.33%), और तृतीय (96.33%) स्थान भी इसी संस्थान की प्रतिभाशाली बालिकाओं ने प्राप्त किए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस उपलब्धि को श्रमिक परिवारों के बच्चों की लगन और श्रमोदय आईटीआई के शिक्षकों की उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह संस्थान कौशल विकास के क्षेत्र में एक मिसाल बन चुका है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम बन रहा है।

श्रम और पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भी छात्रों, शिक्षकों और प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्रमोदय मॉडल आईटीआई, श्रम मंत्रालय और कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा वित्तीय पोषित एवं क्रिस्प द्वारा निर्मित व संचालित यह संस्थान अल्प समय में ही कौशल विकास का प्रतीक बन चुका है।