Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भाजपा और आरएसएस पर आंबेडकर तथा उनके द्वारा बनाए गए संविधान का अपमान करने का राहुल गांधी ने लगाया आरोप

20
Tour And Travels

महू
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा और आरएसएस पर बी आर आंबेडकर तथा उनके द्वारा बनाए गए संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सत्ता में बैठे लोगों से संविधान को बचाने का काम करें। यहां ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने यह भी घोषणा की कि केंद्र में सत्ता में आने के तुरंत बाद कांग्रेस देशव्यापी जाति जनगणना कराएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा कभी नहीं कराएंगे।

गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस आरक्षण की सीमा को खत्म देगी इसे 50 फीसदी से बढ़ा देगी और लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों में इस संबंध में कानून लाएगी। उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर अरबपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों को एक बार फिर गुलाम बनाया जा रहा है क्योंकि रोजगार के अवसर खत्म किए जा रहे हैं और देश की संपत्ति केवल कुछ पूंजीपतियों को सौंपी जा रही है। गांधी ने कहा, ‘‘भाजपा और आरएसएस देश में आजादी से पहले जैसी स्थिति चाहते हैं, जहां गरीबों के पास कोई अधिकार न हो और यह केवल अमीरों के पास हो।''

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदलने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया और कहा कि इसीलिए उन्होंने पिछले साल के लोकसभा चुनाव में ‘‘400 पार'' का नारा दिया था। गांधी ने रैली में कहा, ‘‘जिस दिन हमारा संविधान बदल जाएगा, उस दिन देश में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों के लिए कुछ भी नहीं बचेगा।''