Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार-समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को दी पुष्पांजलि

124
Tour And Travels

पटना.

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा निवेदित की। इस अवसर पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में मुख्यमंत्री शामिल हुए और वहांजननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने गोखुल-कर्पूरी-फुलेश्वरी महाविद्यालय जाकर जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही प्रभावती रामदुलारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।इस अवसर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र सह केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याणराज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी,ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री श्री महेष्वर हजारी सहितअन्य जनप्रतिनिधिगण, जननायक कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यगण, पदाधिकारीगण एवंगणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।