Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आज रिलीज होगा फिल्म थलपति 69 का पहला लुक

36
Tour And Travels

मुंबई,

 दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म थलपति 69 का पहला लुक रिलीज होगा। केभीएन प्रोडक्शंस ने थलपति 69 के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया है, जो थलपति विजय की आखिरी फ़िल्म है। व्यापक रूप से 2025 की सबसे प्रतीक्षित फ़िल्म मानी जाने वाली इस फ़िल्म का पहला लुक रविवार, 26 जनवरी को जारी किया जाएगा।

बढ़ती उत्सुकता को और बढ़ाते हुए, निर्माताओं ने थलपति विजय के असाधारण करियर को उनकी पहली फ़िल्म से लेकर उनकी 68वीं फ़िल्म तक के जश्न में डूबा देने वाला एक विशेष वीडियो मोंटाज जारी किया है। इस श्रद्धांजलि ने दर्शकों को उनकी 68 प्रतिष्ठित फ़िल्मों की याद दिला दी है, जो भारतीय फ़िल्म परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने वाले व्यक्ति के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है। यह असेंबल थलपति 69 के इर्द-गिर्द चर्चा को और तेज कर देता है, जो कि थलपति विजय के शानदार करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि बनती जा रही है।

अपने सोशल मीडिया पर उनकी खबर साझा करते हुए केभीएन ने लिखा,हम एक अपडेट लेकर आए हैं 69% पूरा हो गया। फ़िल्म थलपति 69 के निर्देशक एच. विनोथ हैं, जो अपनी मनोरंजक कहानियों से दर्शकों को बांधे रखने की अपनी क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं। रॉकस्टार अनिरुद्ध इस फिल्म का संगीत तैयार कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण केभीएन प्रोडक्शंस के वेंकट के. नारायण ने किया है। सह-निर्माता जगदीश पलानीसामी और लोहित एन. के हैं।