Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

2 ईनामी सहित 6 नक्सलियों को जगरगुण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार

22
Tour And Travels

सुकमा

छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन से माओवादी अब बैकफुट पर आ रहे हैं. ताबड़तोड़ जारी कार्रवाई के बीच आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जगरगुण्डा पुलिस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से दो महिला नक्सली पर इनाम घोषित था. ये कार्रवाई थाना जगरगुण्डा पुलिस बल एवं 165 वाहिनी सीआरपीएफ की संक्युत टीम ने की है.

जगरगुण्डा थाना क्षेत्रान्तर्गत जवानों ने 6 नक्सलियों को पकड़ा है, जिनमें शामिल दो महिला नक्सली पर 2-2 लाख रुपए का ईनाम घोषित था. सभी गिरफ्तार नक्सली साल 2024 में टेकलगुड़ेम कैम्प हमले की घटना में शामिल थे.

ज्ञात हो कि, शुक्रवार को टेकमेटला, नड़पल्ली, मल्लेमपेंटा की ओर निकले जवानों ने विभिन्न कार्रवाई में 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. डीआरजी बीजापुर, थाना उसूर, कोबरा 205, 210, सीआरपीएफ 196 और 229 की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की. पकड़े गये माओवादियो से पूछताछ के आधार पर जंगल से 23 नग लकड़ी के और 08 नग लोहे के स्पाईक, लकड़ी का बेट लगा हुआ गैती (जमीन खोदने का औजार) बरामद किया गया था.