Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

भाजपा सिर्फ एक ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती है और कुछ नहीं, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

23
Tour And Travels

लखनऊ
एक बार फिर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाली भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा सिर्फ एक ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती है और कुछ नहीं। उप्र भाजपा सरकार की तरफ़ से फिर से ये जुमला उछाला जा रहा है कि अगले 4 सालों में उप्र की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी।

अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट
सपा प्रमुख ने शनिवार को अपने पोस्ट में कुछ बातें अंकित करते हुए लिखा कि आज की ‘विकास दर’ के हिसाब से ये असंभव है, इसीलिए ये एक ‘महाझूठ’ है। सरकार के ख़ज़ाने में भ्रष्टाचार की सेंध लगी है। निवेश ज़मीन पर नहीं उतरा है। किसान-व्यापारी-कारोबारी-उद्योगपति सब अपने काम को लेकर त्रस्त हैं। बेरोज़गारी-बेकारी उप्र में ग़रीबी के नये अध्याय लिख रही है। लोगों के हाथ में पैसा नहीं है तो क्रयशक्ति कहां से आएगी। श्रमिक-मज़दूर पलायन कर रहे हैं तो श्रम संसाधन कहां से आयेगा।

अखिलेश यादव ने पोस्ट कर भाजपा पर उठाए सवाल
अखिलेश ने भाजपा सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, 'जनता कह रही है कि हमें तो ये बताएं कि महँगाई कितनी कम होगी। हमारी आमदनी कितनी बढ़ेगी। युवाओं को नौकरी कैसे मिलेगी। दवाई-पढ़ाई के खर्चे कैसे कम होंगे। दुकानदारी-कारोबार कैसे बंद होने से बचेगा।' वहीं अंत में अखिलेश यादव ने भाजपा को हटाने के लिए आहवाहन किया कि जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!