Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

ग्वालियर में एक महिला ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी, इलाज के दौरान मौत हो गई

24
Tour And Travels

ग्वालियर

ग्वालियर में एक महिला ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला के पति ने मायके जाने से इनकार कर दिया था। इस कारण वह नाराज थी।

बहोड़ापुर थाना पुलिस के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब 7 बजे सागर ताल स्थित मल्टी में रहने वाली आरती राठौर पांचवी मंजिल से कूद गई। आरती का पति दिलीप राठौर थाटीपुर थाने में कॉन्स्टेबल है। दिलीप उसे लेकर अस्पताल पहुंचा। यहां गंभीर हालत होने पर आरती को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। यहां उसने देर रात दम तोड़ दिया।

पुलिस पहुंची तो फ्लैट पर ताला लगा मिला जानकारी के मुताबिक, आरती पति दिलीप से मायके जाने के लिए कह रही थी। लेकिन उसने इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर आरती यह कदम उठा लिया। पुलिस को महिला के बिल्डिंग से कूदने की सूचना मिली तो टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। यहां कॉन्स्टेबल दिलीप राठौर के फ्लैट पर ताला लगा मिला। दोनों के दो बच्चे हैं, वह भी घर पर नहीं मिले। वे सभी अस्पताल पहुंच गए थे।

पुलिस ने महिला के कॉन्स्टेबल पति के बयान के आधार पर जांच शुरू की है। अब मामले में पुलिस मल्टी में रहने वाले अन्य लोगों से पूछताछ करेगी।