Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

मास्टर प्लान में 104 के बजाय 80 फीट कर दें रोड, तो कई मकान बच जाएंगे: भाजपा विधायक

26
Tour And Travels

इंदौर
स्कीम फार स्पेशल असिसटेंस टू स्टेट 2023-24 के तहत केंद्र सरकार के आर्थिक सहयोग से तैयार होने वाली मास्टर प्लान की 23 सड़कों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में हुई बैठक में सड़कों की चौड़ाई को लेकर लंबी बहस चली।

बैठक में शामिल विधायकों ने कहा कि सड़कों की चौड़ाई कुछ कम कर दें तो कई मकान बचाए जा सकते हैं। इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि शहर के विकास के लिए हमें कुछ कठोर निर्णय लेना ही होंगे। चौड़ीकरण में जिन लोगों के पूरे मकान जा रहे हैं उन्हें वैकल्पिक स्थान दिया जाएगा।

पुराने शहर में कई पीढ़ी से रह रहे हैं लोग
यह सही है कि पुराने शहर में लोग कई पीढ़ी से रह रहे हैं। उनके पास रजिस्ट्री वाले मकान हैं। ऐसे लोगों को सिर्फ वन बीएचके का फ्लैट नहीं दिया जा सकता। ऐसे लोगों के लिए पालिसी में कुछ बदलाव जरूरी है। सिटी बस ऑफिस में की गई समीक्षा बैठक लगभग ढाई घंटे तक चली।

इसमें सबसे बड़ा मुद्दा सड़कों की चौड़ाई का ही रहा। विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला का कहना था कि उनके क्षेत्र में मास्टर प्लान की सड़कों की चौड़ाई बहुत ज्यादा है। इसे अगर कुछ कम दिया जाए तो कई मकान बचाए जा सकते हैं।

34.75 किमी लंबी 23 सड़कें बनाई जाएंगी
मास्टर प्लान की प्रस्तावित 23 सड़कों की कुल लंबाई 34.75 किमी है। इनके निर्माण पर 468.41 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़कों में 2875 निर्माण बाधक हैं।

बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौर, राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाडिया, अश्विनी शुक्ल, निरंजनसिंह चौहान, राकेश जैन, अभिषेक शर्मा, मनीष शर्मा, सभी अपर आयुक्त शामिल हुए।