Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

छत्तीसगढ़-राजनांदगांव में फेक प्रोफाइल बनाकर युवती से ठगी

17
Tour And Travels

राजनांदगांव।

राजनांदगांव में फेक प्रोफाइल बनाकर युवती से 15 लाख 72 हजार की ऑनलाइन ठगी के मामले में डोंगरगांव थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है,पुलिस ने एक विदेशी नाइजेरियन आरोपी को गिरफ्तार किया है,आरोपी का वीजा और पासपोर्ट की वैधता समाप्त होने के बाद भी दिल्ली में अवैधानिक रूप से आरोपी रह रहा था और अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर इस तरीके की फेक प्रोफाइल बनाकर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था,पुलिस ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है।

राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थियां ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई की shaadi.com की फेक प्रोफाइल बनाकर उसे 15 लाख 72 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी की गई है और आरोपी ने आलोक देशपांडे के नाम से फेक प्रोफाइल बनाई थी और यूनाइटेड किंगडम में कार्यरत होना बताया था और जल्द भारत लौटकर प्रार्थियां से शादी कर घर बसाने की बात कही गई थी,जिसके बाद जुलाई 2024 में एक अनजान महिला ने पीड़िता को फोन कर बताया कि आलोक देशपांडे भारत में दिल्ली एयरपोर्ट में विदेशी मुद्रा के साथ आए हुए हैं उस मुद्रा को भारतीय मुद्रा में एक्सचेंज करने की प्रक्रिया के तहत फीस जमा करनी होगी उस दौरान आरोपी ने प्रार्थियां को कॉल कर बोला पैसों की अर्जेंट जरूरत है,जिसके बाद अलग-अलग तरीकों से बैंक खातों के माध्यम से कई किस्त में 15 लाख 72 हजार रुपए प्राप्त किया और ठगी कर डलवा लिए गए और आरोपियों द्वारा मोबाइल बंद कर दिया गया,जिसके बाद पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई गई,पुलिस ने पूरे मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,आरोपी द्वारा अलग-अलग बैंक खातों से यह पैसे डलवाए गए थे,नाइजेरिया का रहने वाला आरोपी जॉनसन सैमुअल उम्र 40 साल ने पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया,दिल्ली में आरोपी रहता था,इसके साथ ही उसकी एक महिला मित्र ने उसकी मदद की महिला आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है,आरोपी के पास से ठगी में उपयोग किए गए एक लैपटॉप,4 नग एंड्राइड मोबाइल और पासपोर्ट जप्त किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
शातिर आना तरीके से फेक प्रोफाइल बनाकर एक विदेशी नाइजेरियन आरोपी ने पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया और महिला को ठगी का शिकार बनाया,इसमें उसके साथ एक अन्य महिला ने पूरी घटना को अंजाम देने में मदद की फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है,आरोपी का वीजा और पासपोर्ट की वैधता भी समाप्त हो गई है,दिल्ली में वह अवैधानिक रूप से रह रहा था पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है और अन्य तार भी खागले जा रहे हैं जिसमें अन्य मामले के खुलासे भी हो सकते हैं।