Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बौद्ध भिक्षुओं के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर CM योगी को आदित्य यादव ने लिखा पत्र

18
Tour And Travels

बदायूं

यूपी के बदायूं जिले के सूरजकुंड को लेकर सपा सांसद आदित्य यादव ने सीएम योगी को पत्र लिखा है। सपा सांसद ने पत्र के जरिए सीएम को मामला संज्ञान में लेने की बात कही है। इस दौरान उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही जवाहरपुरी चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए।

सपा सांसद आदित्य यादव ने कहा कि 7 दिसंबर को कुछ असामाजिक तत्वों ने बुद्ध विहार पहुंचकर वहां पर रह रहे भन्तें लोगों के साथ अभ्रद व्यवहार किया। इस दौरान अफवाह फैलाई गई कि यहां शिवलिंग निकली है। इसके बाद चौकी इंचार्ज जवाहरपुरी और इंस्पेक्टर सिविल लाइन को बदायूं बुलाया। इस दौरान चौकी इंचार्ज ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास किया।

आदित्य यादव ने आगे कहा कि चौकी इंचार्ज ने यहां तोड़-फोड़ मचाई। बौद्ध भिक्षुओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और उन्हें जबरदस्ती थाने में बंद कर दिया। इस घटना से केवल बदायूं ही नहीं अपितु पूरे भारत में भगवान बुद्ध पर आस्था रखने वाले लोगों में भारी आक्रोश है। प्रदेश के सीएम तत्काल मामला संज्ञान में ले और निष्पक्ष जांच करने का कष्ट करें।