Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

केन बेतवा लिंक परियोजना की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे विष्णुदत्त शर्मा

18
Tour And Travels

खजुराहो

मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा खजुराहो पहुंचे। जहां उन्होंने केन बेतवा लिंक परियोजना की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वीडी शर्मा ने बताया कि केन बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे।

रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खजुराहो पहुंचे। मीडिया से चर्चा करते हुए खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना के फाउंडेशन स्टोन का अनावरण करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी का केन बेतवा लिंक परियोजना एक ड्रीम प्रोजेक्ट था। जिसको भारत के प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं, जो एक सौभाग्य की बात है। आपको बता दें कि वीडी शर्मा, प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए खजुराहो पहुंचे हैं। वे प्रशासन और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की बहु प्रतीक्षित केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का भूमिपूजन इसी महीने 25 दिसंबर को होगा। नदी जोड़ो अभियान की कल्पना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की थी और 25 दिसंबर को अटल जी जयंती भी है। सीएम डॉ मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इस परियोजना की आधारशिला रखने का आग्रह किया है।