Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

‘अमेरिका सीरियाई विद्रोही समूह के संपर्क में’: एंटनी ब्लिंकन

36
Tour And Travels

वाशिंगटन.

सीरिया में फैली अशांति को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार को पुष्टि की कि अमेरिका सीरियाई विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के साथ संपर्क में है, जिसने बशर अल-असद के शासन को खत्म कर दमिश्क पर नियंत्रण स्थापित किया। ब्लिंकन ने यह भी कहा कि अमेरिका 2012 से लापता अमेरिकी पत्रकार ऑस्टिन टाइस को घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

बता दें कि जॉर्डन में पत्रकारों से बात करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि हम एचटीएस और अन्य दलों के संपर्क में हैं और हमने ऑस्टिन टाइस को खोजने और उसे घर लाने की महत्ता को सबके सामने रखा है।

सीरिया के भविष्य पर साझा किए विचार
अमेरिकी विदेश मंत्री बताया कि उन्होंने सीरिया के भविष्य और क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा किए हैं। सीरिया से रूसी सेना की वापसी की रिपोर्टों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने मीडिया रिपोर्टों को स्वीकार किया, लेकिन इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं दी। उन्होंने प्रशासन के अन्य अधिकारियों से इस बारे में पूछताछ करने का निर्देश दिया।

पुनरुत्थान के खिलाफ संघर्ष के महत्व पर दिया जोर
मध्य पूर्व के दौरे पर ब्लिंकन ने बगदाद में इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी से सीरिया के भविष्य पर चर्चा की। तुर्की में अपनी यात्रा के बाद ब्लिंकन बगदाद पहुंचे, जहां उन्होंने आईएसआईएल के पुनरुत्थान के खिलाफ संघर्ष के महत्व पर भी जोर दिया। इसके साथ ही तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान के साथ बैठक में उन्होंने सीरिया के नेतृत्व वाले संक्रमण के महत्व पर बात की।
उन्होंने सीरिया के तानाशाही से लोकतंत्र में संक्रमण की आवश्यकता पर बल दिया, जो सभी अल्पसंख्यकों के लिए समावेशी और सुरक्षात्मक हो। ब्लिंकन ने यह भी कहा कि सीरिया को आतंकवाद का केंद्र नहीं बनना चाहिए और इराक के लिए इसे स्थिरता और सुरक्षा बढ़ाने का एक अवसर बताया।

एक नजर सीरिया विद्रोह पर
बता दें कि सीरियाई विद्रोही बलों ने हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व में दमिश्क पर कब्जा किया, जिसके बाद बशर अल-असद को देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। हाल ही में, विपक्ष ने मोहम्मद अल-बशीर को अंतरिम प्रधानमंत्री घोषित किया, जिन्होंने विदेशों में रह रहे सीरियाई शरणार्थियों के वापसी को अपनी प्राथमिकता बताया।