Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने पांच वर्षों से गुम 23 वर्षीय युवती को परिजनों से मिलाया

20
Tour And Travels

अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशानुसार जिले में गुमशुदा महिलाओं और पुरुषों की तलाश कर उन्हें उनके परिजनों से मिलवाने के अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पांच वर्षों से गुम 23 वर्षीय युवती को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

दिनांक 6 सितंबर 2019 को धोचीमूड़ा बिजुरी निवासी नेहरू सिंह गोड़ ने अपनी 19 वर्षीय पुत्री कमला सिंह गोड़ के गुम होने की सूचना कोतवाली अनूपपुर में दर्ज कराई थी। इस संबंध में गुमशुदगी रिपोर्ट क्रमांक 47/19 के तहत मामला पंजीबद्ध कर तलाश जारी थी।

कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सतानंद कोल और आरक्षक पूर्णानंद मिश्रा ने अथक प्रयास करते हुए गुमशुदा युवती को थाना कोतमा अंतर्गत डिबरीटोला रेऊला से दस्तयाब किया। युवती को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पांच वर्षों से बिछड़ी पुत्री को वापस पाने की खुशी में परिवार ने पुलिस की सराहना की और उनकी तत्परता एवं समर्पण के प्रति आभार व्यक्त किया। अनूपपुर पुलिस का यह प्रयास समाज में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत करेगा।