Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

सिद्धार्थ शुक्ला मां ने बेटे के जन्मदिन के सम्मान में केक काटते हुए हुई भावुक

20
Tour And Travels

मुंबई

दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला आज भी अपने परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाए हुए हैं। 12 दिसंबर को उनके बर्थडे पर, सिद्धार्थ की मां रीता मां ने अपने प्यारे बेटे की याद को प्यार और पुराने संजोए हुए पलों के साथ मनाया, जो सभी के साथ जुड़ा हुआ था। सोशल मीडिया पर अनदेखी तस्वीरें सामने आईं, जिसमें रीता मां अपने बेटे के जन्मदिन के सम्मान में केक काटते हुए एक भावुक हो रही हैं। फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

तस्वीरें परिवार के करीबी दोस्तों ने शेयर कीं, जिससे सिद्धार्थ के फैंस में पुरानी यादें जुड़ीं। उन्हें बिग बॉस 13 की ट्रॉफी और उनकी तस्वीरें पकड़े हुए देखा जा सकता है। रीता मां की फोटोज और उनके चेहरे के भाव ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। ये पहली बार नहीं है जब सिद्धार्थ को लेकर उनके फैंस भावुक हुए हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला का बर्थडे
सिद्धार्थ शुक्ला अपनी एनर्जी के लिए जाने जाते हैं। 'बालिका वधू' और 'दिल से दिल तक' जैसे हिट टेलीविजन शोज के जरिए वो फेमस हुए। बिग बॉस 13 जीतने के बाद उनका करियर ऊंचाइयों पर पहुंच गया, जिससे उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग बन गई। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

निधन से छा गया मातम
साल 2021 में एक्टर के अचानक निधन से मनोरंजन जगत में एक खालीपन आ गया, लेकिन उनकी विरासत उनके यादगार काम और परफॉर्मेंस के जरिए आज भी जिंदी है और दर्शकों के बीच कायम है। उनके फैंस अक्सर फोटोज, वीडियो और मैसेजेस के जरिए दिखाते रहते हैं कि वे आज भी उन्हें कितना याद करते हैं।

गायब रहीं शहनाज गिल
जैसे ही रीता मां ने सिद्धार्थ का बर्थडे मनाया, वैसे ही ये फोटोज और वीडियोज हर तरफ वायरल हो गए और फैंस की यादें एक बार और ताजा हो गईं। सोचने वाली बात ये है कि इन फोटोज और सेलिब्रेशन से शहनाज गिल गायब रहीं। उनके बारे में भी कमेंट्स में फैंस ने पूछा।