Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही शुरू किया था यूट्यूब पर व्लॉगिंग चैनल, हुआ हैक

20
Tour And Travels

मुंबई

अर्चना पूरन सिंह इन दिनों कपिल शर्मा के शो में नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर व्लॉगिंग चैनल शुरू किया था, जिसका ऐलान इंस्टाग्राम पर किया था। लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्योंकि उनका चैनल हैक हो गया और इसकी भी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। हालांकि उम्मीद जताई है कि जल्द ही सब वापस आ जाएगा।

अर्चना पूरन सिंह ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनका चैनल या तो शनिवार (14 दिसंबर) को रात 2 बजे हैक हो गया था या हाल ही में ऐसा हुआ है। अर्चना ने कहा कि वह और उनकी टीम इस मामले की जांच कर रही है कि वास्तव में क्या हुआ था।

अर्चना पूरन सिंह का चैनल हैक
अर्चना पूरन सिंह ने वीडियो में कहा, 'हेलो दोस्तों, कल ही मैंने अपना नया यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है और आप लोगों ने इतना सारा प्यार दिया है कि लाखों व्यूज आगए कुछ ही घंटों में। लेकिन अफसोस से मुझे कहना पड़ रहा है कि कल रात करीब 2 बजे मेरे यूट्यूब चैनल को किसी ने हैक कर लिया है या कर दिया है। अभी तक समझ नहीं आ रहा है क्योंकि वो पूरी तरह से डिलीट हो गया है।' उन्होंने आगे कहा कि वह एक ही समय में खुश और दुखी हैं।

अर्चना पूरन सिंह ने लोगों का आभार जताया
अर्चना पूरन सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'मेरा यूट्यूब चैनल कुछ घंटों में ही वायरल हो गया था। थैंक यू सभी को जिन्होंने मेरे और मेरे परिवार को अपना प्यार दिया। मैं आप सभी को प्यार करती हूं और चैनल शायद एक या दो दिन वापस आ जाएगा। जैसा होगा हम आपको अपडेट करते रहेंगे।' इसके बाद कमेंट सेक्शन में फैंस ने सपोर्ट दिखाते हुए कहा कि जल्द ही उनका चैनल वापस आएगा।