Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

ट्राविस हेड के बाद स्टीव स्मिथ ने भी गाबा में दमदार शतक जड़ा, ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाया दबदबा

28
Tour And Travels

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट टीम में पिछले कुछ समय से दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ समस्या बने हुए थे, क्योंकि उन्होंने करीब दो दर्जन पारियों में एक भी शतक नहीं जड़ा था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की एक कमजोर कड़ी कहा जा रहा था। यहां तक कि पर्थ और एडिलेड में भी स्टीव स्मिथ के बल्ले से रन नहीं निकले, लेकिन ब्रिसबेन के गाबा में उन्होंने दमदार शतक जड़कर अपनी वापसी की कहानी लिखी। इसी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत पर दबदबा बना लिया है। ट्रैविस हेड पहले से ही लय में हैं और वे लगातार दूसरा शतक इस सीरीज में जड़ चुके हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 33वां शतक जड़ा है। 32वें शतक से 33वें शतक तक पहुंचने के लिए उनको 26 पारियों और करीब डेढ़ साल का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने आखिरी शतक रेड बॉल क्रिकेट में जून 2023 में जड़ा था। वह शतक उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जड़ा था। उस समय भी भारतीय टीम ही उनके सामने थी। जून 2023 से दिसंबर 2024 तक वे बहुत कम बार शतक के करीब पहुंचे, लेकिन अब वे शतक के पार पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने 185 गेंदों में 12 चौकों की मदद से शतक जड़ा। भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उनका ये 10वां शतक है।

भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में स्टीव स्मिथ ने जो रूट की बराबरी कर ली है। दोनों ने 10-10 शतक भारत के खिलाफ जड़े हैं। हालांकि, स्मिथ ने 41 पारियों में ये कमाल किया है, जबकि रूट ने 55 पारियो में ये उपलब्धि हासिल की है। गैरी सोबर्स, विव रिचर्ड्स और रिकी पोंटिंग ने 8-8 टेस्ट शतक भारत के खिलाफ जड़े हैं।

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
41 पारियों में 10: स्टीव स्मिथ

55 पारियों में 10: जो रूट

30 पारियों में 8: गैरी सोबर्स

41 पारियों में 8: विव रिचर्ड्स

51 पारियों में 8: रिकी पोंटिंग

इसके अलावा स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 32 शतक ऑस्ट्रेलिया के लिए रेड बॉल फॉर्मेट में जड़े थे। स्मिथ का ये 33वां शतक है। हालांकि, वे रिकी पोंटिंग से पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने 41 शतक टेस्ट क्रिकेट में जड़े हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
41 – रिकी पोंटिंग

पर्थ टेस्ट मैच की बात करें तो स्टीव स्मिथ पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हुए थे, जबकि दूसरी पारी में महज 17 रन बना पाए थे। पिंक बॉल ने भी उनका साथ नहीं दिया था और वे महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। ऐसे में उन पर बड़़ी पारी खेलने का दबाव था और उन्होंने ब्रिसबेन में अपने ऊपर से ये दबाव हटा दिया। शतक जड़कर उन्होंने अपनी टीम को इस मैच में ही नहीं, बल्कि इस सीरीज में भी मजबूती दी है, क्योंकि इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अगर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिलती है तो मेजबान टीम 2-1 से आगे निकल जाएगी और फिर सीरीज जीतने के लिए बाकी बचे दो मैचों में से एक मैच में जीत दर्ज करनी होगी।