Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-भरतपुर में सूबेदार सोनदर सिंह का रिटायर से पहले हार्ट अटैक से निधन

32
Tour And Travels

भरतपुर.

भरतपुर निवासी सूबेदार सोनदर सिंह, जो भारतीय सेना की आर्म्ड कोर यूनिट 1 हॉर्स में तैनात थे, का 12 दिसंबर को पटियाला में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे 20 दिसंबर को सेना से रिटायर होने वाले थे। शनिवार को भरतपुर के सुभाष नगर स्थित श्मशान घाट में उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 10 वर्षीय बेटे आदित्य ने पिता को मुखाग्नि दी, जो पूरे माहौल को भावुक कर गया।

ड्यूटी के दौरान आया हार्ट अटैक
सूबेदार जितेंद्र सिंह ने बताया कि सोनदर सिंह 38 पटियाला के तारापुर गेट पर तैनात थे। 12 दिसंबर की शाम करीब 8 बजे ड्यूटी के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द हुआ। उन्हें तुरंत आर्मी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ। उन्हें वापस यूनिट लाया जा रहा था, तभी दोबारा उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ। उन्हें फिर से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रात 10 बजे उनका निधन हो गया।

परिवार में गम का माहौल
सूबेदार सोनदर सिंह भरतपुर के सुभाष नगर इलाके में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी, 10 साल का बेटा आदित्य और 16 साल की बेटी अनुष्का हैं। आदित्य पांचवीं कक्षा का छात्र है, जबकि अनुष्का 11वीं कक्षा में पढ़ती है। उनके छोटे भाई मौनेन्द्र सिंह एयरफोर्स में तैनात हैं और वर्तमान में शिलॉन्ग में कार्यरत हैं। 

रिटायरमेंट से पहले निधन
सूबेदार सोनदर सिंह 20 दिसंबर को रिटायर होने वाले थे। उनके निधन की खबर ने परिवार और पूरे क्षेत्र को शोक में डाल दिया। सोनदर सिंह के पिता राम नगीना भी आर्मी में कार्यरत थे, और अब उनके परिवार ने सेना के एक और जांबाज को खो दिया है।

आखिरी विदाई
शनिवार को सुबह 10 बजे सोनदर सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। सेना के अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सूबेदार सोनदर सिंह का योगदान और बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में भगवान धैर्य और शक्ति प्रदान करे।