Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

न्यूजीलैंड के सीनियर प्लेयर टीम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते-कहते क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी की

16
Tour And Travels

नई दिल्ली
न्यूजीलैंड के सीनियर प्लेयर टीम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते-कहते क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब आप सोच रहे होंगे कि साउदी तो एक तेज गेंदबाज हैं वहीं क्रिस गेल एक बल्लेबाज, तो न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने ऐसे कैसे यूनिवर्स बॉस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, साउदी ने गेल के इस रिकॉर्ड की बराबरी गेंदबाजी में नहीं बल्कि बल्लेबाजी में ही की है। जी हां, ये रिकॉर्ड है टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में टिम साउदी ने बल्ले से कमाल दिखाया। पहली पारी में उन्होंने मात्र 10 गेंदों का सामना किया जिसमें 1 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 23 रनों की तूफानी पारी खेली।

इन 3 छक्कों की मदद से साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी की है। वेस्टइंडीज के इस पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने अपने करियर में खेले 103 टेस्ट मैचों में 98 छक्के जड़े थे। वहीं साउदी ने इतने छक्के जड़ने के लिए 107 मैच लिए। साउदी की नजरें अब छक्कों का शतक पूरा करने पर होगी। न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी के पास करियर की आखिरी इनिंग बाकी है। ऐसे में वह दो छक्के लगाकर इस कीर्तिमान को अपने नाम करना चाहेंगे।

बता दें, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीन ही बल्लेबाज ऐसे हैं जो 100 या उससे अधिक छक्के जड़ पाए हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एडिम गिलक्रिस्ट, न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स का नाम शामिल है। स्टोक्स के नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।