Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

ताहिर राज भसीन ने ‘ये काली काली आंखें’ के सीजन 3 को लेकर खुशी जाहिर की

18
Tour And Travels

मुंबई,

अभिनेता ताहिर राज भसीन ने ‘ये काली काली आंखें’ सीजन 3 को लेकर खुशी जाहिर की है। नेटफ्लिक्स की सुपरहिट थ्रिलर ‘ये काली काली आंखें’ ने फिर से दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है! 22 नवंबर, 2024 को जबरदस्त दूसरे सीज़न के रिलीज के तीन हफ्ते बाद ही इस शो को तीसरे सीज़न के लिए हरी झंडी मिल गई है, जो दुनियाभर में फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है।डार्क ट्विस्ट्स, साइकोलॉजिकल गहराई और दिलचस्प लव ट्रायंगल के लिए मशहूर यह शो लगातार लोकप्रियता की नई ऊंचाइयां छू रहा है। सीजन 2 ने नेटफ्लिक्स इंडिया के टॉप 10 में #1 पर डेब्यू किया और पहले सीजन में भी नए सिरे से दिलचस्पी पैदा की, जो शो की बड़ी पहुंच और आलोचनात्मक प्रशंसा का प्रमाण है। छह एपिसोड्स की संक्षिप्त लेकिन दमदार कहानी, अंतरराष्ट्रीय साजिश और गहरे चरित्र चित्रण ने इसे अलग पहचान दिलाई है।

ये काली काली आंखें सीरीज में विक्रांत का किरदार निभाने वाले ताहिर राज भसीन ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "मैं बेहद आभारी हूं कि ‘ये काली काली आंखें’ को तीसरे सीज़न के लिए मंजूरी मिली है और मेरे किरदार और शो को दुनियाभर में मिली सराहना ने इसे और खास बना दिया है। पहले सीज़न ने पल्प एंटरटेनमेंट से दर्शकों को बांध लिया, जबकि दूसरे सीज़न ने ‘सीज़न 2 कर्स’ को तोड़ते हुए सुपर सफलता हासिल की है। इसके शानदार ट्विस्ट्स और हाई ड्रामा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। ताहिर ने अपने किरदार को दोबारा निभाने की चुनौतियों और अनुभवों पर कहा, यह मेरे करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक है। तीसरे सीजन के लिए हरी झंडी मिलना इस मेहनत की पुष्टि करता है, जो हमने इस हिट फ्रेंचाइजी को बनाने में लगाई है। विक्रांत को दोबारा जीना मेरे लिए रोमांचक और संतोषजनक रहा है, और मैं अगला अध्याय और भी ज्यादा ट्विस्ट्स और इंटेंसिटी के साथ पेश करने के लिए उत्साहित हूं। आलोचनात्मक प्रशंसा और फैन्स का समर्थन हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।