Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

अस्पताल में लापरवाही के चलते इलाज के दौरान प्रसूता महिला ने तोड़ा दम, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

17
Tour And Travels

रांची
झारखंड की राजधानी रांची के एक अस्पताल में  इलाज के दौरान प्रसूता महिला की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने रोड जाम कर जमकर हंगामा किया।
मिली जानकारी के अनुसार, रांची के कटहल मोड़ स्थित रिंची अस्पताल की घटना है। मृतक की पहचान पूजा कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गलत तरीके से इलाज करने से प्रसूता की तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ने के बावजूद भी डॉक्टर ने गंभीरता नहीं दिखाई। जिस कारण प्रसूता की मौत हो गई।

वहीं,अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतका के परिजनों और लोगों ने कटहल मोड़ चौक जाम कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत किया और सड़क जाम हटवाया।