Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

अंबाला कैंट में लोगो को अब आने वाले गर्मी के सीजन में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने वाली है: मंत्री अनिल विज

23
Tour And Travels

अंबाला
अंबाला कैंट में रहने वाली आबादी को अब आने वाले गर्मी के सीजन में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने वाली है। गर्मी में लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ता था। अब इस समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। आज हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी में आईओसी के निकट एचवीपीएन के 66 केवी सब स्टेशन आईओसी की क्षमता वृद्धि का उद्घाटन करने पहुंचे। जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकताओं ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज के पहुंचने पर स्वागत किया। 66 केवी सब स्टेशन आईओसी की क्षमता वृद्धि से अंबाला छावनी की 40 कॉलोनियों को सीधा फायदा मिलेगा।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि 66 केवी सब स्टेशन बनाया गया है। जो तेपला से सीधे दो सर्किट लाए गए हैं। जिससे लोगों को दिक्कत न हो। अधिकारियों को भी सुझाव दिया है कि पवन चक्की और सौर ऊर्जा की तरफ भी बढ़ाने का ध्यान दें।प्रधानमंत्री ने सूर्य घर योजना भी चलाई है। जो इस साल एक लाख लोगों के‌ घरों के ऊपर लगाए जाएंगे, जिससे उनके घरों की इसी से बिजली चलेगी।

किसानों को लेकर अनिल विज ने कहा कि हमने किसानों को कहा कि 10 केवी तक सौर ऊर्जा के कनेक्शन लें। उसमें थोड़ी मुसीबत आती है और किसान आना-कानी भी करते हैं। मैंने सुझाव किया है कि हम सोलर पावर हाउस गांव में ही लगवा दें।