Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पीसीसी चीफ बैज ने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों के साथ आगामी नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति पर बैठक

19
Tour And Travels

रायपुर

 छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है. पीसीसी चीफ दीपक बैज प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं, जिसमें आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हो रही है.

बैठक से पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि “आज प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक है. तैयारियां जिस प्रकार से चल रही हैं, संगठन को और मजबूत करना चाहिए. जिलाध्यक्षों को नए टास्क दिए जाएंगे और इस बैठक में आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार की जाएगी.”

उन्होंने यह भी बताया कि “संभवतः आचार संहिता जल्द लागू हो सकती है, जिसके मद्देनजर सभी जिलाध्यक्षों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी.”

बैठक में मेयर के प्रत्याशियों के चयन के लिए सर्वे भी किया जाएगा और संगठन के निचले स्तर की गतिविधियों पर भी चर्चा की जाएगी. कांग्रेस पार्टी आगामी चुनावों को लेकर पूरी तैयारी में जुटी है.