Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आश्रय स्थल मे रूकने वाले प्रत्येक नागरिक की सुविधाओं का रखा जा रहा ख्याल

21
Tour And Travels

सिंगरौली
नगर पालिक निगम सिंगरौली के सिटी मिशन मैनेजर कृष्णा पटेल ने बताया कि बैढ़न बस स्टैड स्थित आश्रय स्थल  मे ठण्ड को दृष्टिगत रखते हुये  आने वाले नागरिको के लिए सभी उचित प्रबंध किये गये है। उन्होंने बताया कि  बैंढन आश्रय स्थल  में ठहरने वालो  के लिए 2 कक्ष है  जिसमें 1 कक्ष महिला एवं 1 कक्ष पुरुष के लिए  प्रत्येक कक्ष में 15-15 लोगो के ठहरने की व्यवस्था है। रैन बसेरा में प्रतिदिन महिला एवं पुरुष रुकते है।  उन्होंने बताया कि धूल एवं प्रदूषण के कारण जब आश्रय स्थल में ठहरने वाले हितग्राही नहीं होते है तब तख्त से कपड़े हटा कर स्टोर रूम  में रख दिए जाते है जैसे ही हितग्राही ठहरने आते है तब आवश्यकता अनुसार उनको सामग्री उपलब्ध करा दी जाती है साथ ही आश्रय स्थल में कार्यरत केयर टेकरो द्वारा प्रतिदिन रात्रि के 9-10 बज के बीच रैंन बसेरा के आस पास  स्थानों में  सोने ठहरने वाले हितग्राहियों को आश्रय स्थल की जानकारी देकर उनको प्रेरित् कर आश्रय स्थल में ठहराने का भी कार्य किया जाता है।
 सिटी मिशन मैनेजर श्री कृष्णा पटेल ने बताया कि इसके साथ ही आश्रय स्थल में ठहरने वालो के लिए गर्म पानी की भी व्यवस्था की गई एवं उनके मनोरंज के लिए आश्रय स्थल में टीव्ही भी लगाया है।  उन्होने बताया कि पिछले एक हप्ते में अब तक 80 लोगो ने अश्रय स्थल का लाभ उठाया है।उन्होंने बताया कि  आश्रय स्थल में रूकने वाले प्रत्येक नगारिक को शासन के मंशानुसार सभी सुविधाएं उपलंब्ध कराई गई है।