Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-केकड़ी में दो मासूमों के पिता ने लगाई फांसी

27
Tour And Travels

केकड़ी.

शहर के काजीपुरा निवासी भागचन्द खींची (32) पुत्र रामेश्वर खींची ने रविवार देर रात फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना का पता सोमवार सुबह चला। परिजनों के अनुसार भागचन्द जब वह काफी देर तक नीचे नहीं आया, तो उन्होंने ऊपर कमरे में जाकर देखा जहां युवक का शव फंदे पर लटका दिखाई दिया।

परिजनों की सूचना पर सिटी थाना पुलिस के एएसआई राकेश कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और युवक को फंदे से नीचे उतरवाकर राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार रात को खाना खाने के बाद युवक ऊपर के कमरे में चला गया, जहां उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के माता-पिता दिव्यांगजन हैं तथा मृतक के एक भाई की कुछ सालों पहले हादसे में मौत हो चुकी है। मृतक के दो बच्चे हैं।