Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

हरियाणा में बारिश के बाद तापमान में गिरावट, प्रदूषण का स्तर भी कम हुआ

26
Tour And Travels

चण्डीगढ़

 नवबंर खत्म हो गया था इसके बाद भी सर्दी का नामोंनिशान देखने को नहीं मिल रहा था। दिसंबर महीने की शुरुआत होते ही लोगों को ठंड का एहसास होना शुरू हो गया। कल यानी 8 दिसंबर के दिन हरियाणा के कई जिलों में हल्की बारिश होती नजर आई, जिसकी वजह से कुछ देर के लिए बिजली भी चली गई। ऐसे में आज भी कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। हरियाणा के सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आ रहा है। कल जिस तरह का मौसम बना हआ था उसके चलते तापमान में लागतार गिरावट देखने को मिली रही है।

24 घंटे के अंदर राज्य के तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, सामान्य गिरावट 2.5 डिग्री दर्ज हुई है। मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले मौसम को लेकर बड़ी सूचना दी है। उनका कहना है कि 10 से 13 दिसंबर तक शुष्क मौसम रहने वाला है। वेस्टर्न डिस्टर्ब में हुए मौसम में बदलाव के चलते हरियाणा के कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पंचकूला, अंबाला और पानीपत में बदालों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश होती नजर आई है। इसके अलावा आज चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले में भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश आसार बने हुए हैं।
मौसम के बदलते ही एक्यूआई हुआ कम

बदलते मौसम की वजह से कई जगहों पर प्रदूषण का लेवल कम देखने को मिला है। 7 बजे के रिकॉर्ड के अनुसार कई जिलों में 200 से नीचे का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। हिसार में 156, यमुनानगर में 151, नारनौल में 130, भिवानी में 111, अंबाला में 108 और कैथल का एक्यूआई 106 है। वहीं, कुछ जिलों में धुंध देखने को भी मिल सकती है। ऐसे में खुद का ख्याल रखने की काफी ज्यादा जरूरत है। खासकर तो उन लोगों को जो ट्रैवल करते हैं।