Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पंजाब में भारत की सीमा में प्रवेश कर रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF ने मार गिराया

28
Tour And Travels

अमृतसर
 सीमा सुरक्षा बलों ने अमृतसर के गांव महावा के पास सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बाड़ की ओर पाकिस्तान से आए एक पाकिस्तानी नागरिक को ढेर किया है। बीते रविवार की रात को यह घुसपैठिया अंधेरे का लाभ उठाकर इस पार आने का प्रयास कर रहा था।

चौकस जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन वह रुका नहीं। उसके आक्रामक हाव-भाव देखते हुए गोली चला दी और उसे मौके पर ही मार गिराया। तलाशी के दौरान उससे एक बैग बरामद हुआ। इसमें कुछ कपड़े थे। सुरक्षा बलों ने पाक घुसपैठिए का शव आगे की कार्रवाई के लिए थाना घरिंडा को सौंप दिया गया है।

दूसरी ओर श्रीनगर-बारामुल्ला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारामुल्ला के टीसीपी पलहालन में एक संदिग्ध बैग मिला है. पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. मौके पर सुरक्षा बल तैनात हैं.