Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

7 साल बाद दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई जॉनी डेप की एक्स वाइफ एंबर हर्ड

23
Tour And Travels

न्यूयॉर्क

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की एक्स वाइफ एंबर हर्ड के घर जल्द ही दूसरे बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। 38 साल की एक्ट्रेस को 'एक्वामैन' फिल्म में उनके किरदार के लिए जाना जाता है। जॉनी डेप से तलाक के बाद वो स्पेन में अपने पहले बच्चे के साथ रह रही हैं।

इस गुड न्यूज की पुष्टि एंबर हर्ड के रिप्रेजेंटेटिव ने की है। उन्होंने People मैगजीन से कहा, 'प्रेग्नेंसी की बस शुरुआत है। इसलिए हम अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं करना चाहते हैं। एंबर अपने और पहले बच्चे के लिए खुश हैं।' एंबर अप्रैल 2021 में मां बनी थीं। उनके पहले बच्चे का जन्म सरोगेसी से हुआ था।

एंबर हर्ड ने 4 साल पहले किया था फैसला
जॉनी डेप से तलाक के बाद एंबर हर्ड ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे के आने की खुशी शेयर की थी। इसमें बताया गया था, 'चार साल पहले मैंने फैसला किया कि मैं एक बच्चा चाहती हूं। मैं इसे अपनी शर्तों पर करना चाहती थी। अब मैं समझती हूं कि महिलाओं के लिए इस तरह से अपने भाग्य के सबसे बुनियादी हिस्सों में से एक के बारे में सोचा कितना क्रांतिकारी है।'

शादी पर कही थी ये बात
उन्होंने ये भी लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि हम एक ऐसे प्वॉइंट पर पहुंचेंगे, जहां बच्चों के लिए अंगूठी ना चाहना (शादी ना करना) सामान्य हो जाएगा।'

2015 में जॉनी डेप से की थी शादी
एंबर हर्ड ने साल 2015 में जॉनी डेप से शादी की थी और ये रिश्ता साल 2017 तक था। साल 2022 में दोनों के बीच कानूनी लड़ाई हुई थी, जिसे लगभग पूरी दुनिया ने देखा गया। इसके बाद एंबर स्पेन में शांद जिंदगी जी रही हैं। उन्हें बीते दिनों बेटी ऊनाघ के साथ देखा गया था। एंबर ने अभी अपने दूसरे बच्चे के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है।