Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार-सहरसा में मां को अस्पताल खाना पहुंचाने गई महिला गोतनी के साथ लापता

30
Tour And Travels

सहरसा.

सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र से दो महिला के गायब होने की बात सामने आई है। परिजनों ने पांच दिन के बाद सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।  अक्सर लोगों को लड़कियों के भागने की या लापता होने की बात सुनने को मिलती थी। लेकिन इस बार दो शादीशुदा महिला जो एक दूसरे की गोतनी भी हैं, के पांच दिनों से लापता होने की बात सामने आई है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

परिजनों ने मजदूरी के दौरान एक युवक से बातचीत होने का आरोप लगाते हुए सदर थाना में आवेदन दिया है। सदर थाना क्षेत्र के सपटीयाही निवासी दो महिला बीते एक दिसंबर से लापता हैं। दोनों महिला मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाजरत अपने एक परिजन को खाना पहुंचाने के लिए अपने घर से निकली थी। गुरुवार को महिला के परिजन ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए आवेदन में सपटीयाही रामफल साह टोला निवासी मो. यूसुफ ने बताया कि मेरे भाई मो. अयूब की सास नूर जहां खातून नारायणी मेडिकल कॉलेज बैजनाथपुर में इलाजरत थी। मेरी पत्नी बीबी सजदा और मेरे भाई अयूब की पत्नी बीबी शकीला बीते कई दिनों से खाना पहुंचाने जाती थी। बीते एक दिसंबर को दोनों गोतनी खाना लेकर मेडिकल कॉलेज गई, जिसके बाद से वापस नहीं आई है। दोनों का मोबाइल बंद है। खोजबीन में पता चला कि वह किसी ब्रजेश इंजीनियर के साथ गई हैं। उसका भी मोबाइल बंद आ रहा है। पूर्व से दोनों के बीच बातचीत होने की बात सामने आई है। पूर्व में दोनों गोतनी महिंद्रा शोरूम में मजदूरी करती थीं। शंका होने पर दोनों को मजदूरी छुड़वा दिया था। उन्होंने आशंका जताई कि दोनों गोतनी को ब्रजेश इंजीनियर भगाकर अपने पास ले गया है। इस बाबत सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, छानबीन की जा रही है।