Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

थाना घुघरी क्षेत्रांतर्गत शिक्षक के आत्महत्या के मामले में तीन आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध

42
Tour And Travels

थाना घुघरी क्षेत्रांतर्गत शिक्षक के आत्महत्या के मामले में तीन आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
मंडला

 14.10.2024 को शिक्षक मनोज द्विवेदी पिता रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी द्वारा फाॅसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसपर थाना घुघरी में मर्ग  कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान आये तथ्यों अनुसार मृतक विगत 26 वर्षों से थाना घुघरी अंतर्गत ग्राम कठईडींह के शासकीय विद्यालय में पदस्थ थें। जिसकी भर्ती के संबंधी दस्तावेज आरोपियों द्वारा प्राप्त कर दस्तावेजों के आधार पर मृतक को नौकरी से निकलवाने की बात को लेकर ब्लैकमेल करके कई बार पैसे लिये एवं नौकरी से निकलवा देने एवं पेपर में छापकर बदनाम करने के नाम से परेशान करते रहें।

मर्ग जांच के दौरान आये कथनों, तथ्यों, साक्ष्यों व तकनिकी जानकारी के आधार आरोपी मुकेश श्रीवास (पत्रकार) व नारायण यादव दोनो निवासी मंडला तथा सतानंद चौबे निवासी घुघरी के विरूद्ध थाना घुघरी में अपराध क्रमांक 235/2024 पंजीबद्ध कर उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।