Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार-सुपौल में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत

31
Tour And Travels

सुपौल.

सुपौल के करजाइन थानाक्षेत्र के परमानपुर वार्ड-11 में मंगलवार की सुबह एक युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान सचिंदर सिंह (35) पुत्र गोविंद सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है और परिवार गहरे सदमे में है। परिजनों के अनुसार, सचिंदर सिंह ने सुबह अपनी पत्नी सविता देवी और बच्चों को जगाया और उन्हें पढ़ने के लिए भेजा।

इसके बाद वह खुद कमरे में सोने चला गया। कुछ देर बाद जब पत्नी उसे जगाने पहुंची तो उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। पत्नी ने परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद एक स्थानीय चिकित्सक को बुलाया गया। चिकित्सक ने सचिंदर को अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन उसे राघोपुर रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
सचिंदर सिंह के परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। इनमें रोहित कुमार (15), निता कुमारी (13), अनिता कुमारी (10) और आदित्य कुमार (8) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सचिंदर खेती-किसानी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी अचानक मौत से परिवार में गहरा शोक है।

पोस्टमार्टम से होगा मौत का कारण स्पष्ट
राघोपुर रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार द्विवेदी ने बताया कि सचिंदर की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। वहीं, करजाइन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है ताकि मौत के सही कारणों का खुलासा हो सके।

ग्रामीणों में भी पसरा सन्नाटा
इस घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा है। सचिंदर के आकस्मिक निधन ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस जांच के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है ताकि मौत के रहस्यमय पहलुओं से पर्दा उठ सके।