Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-पाली में जंगली भालू के हमले में महिला की मौत

30
Tour And Travels

पाली.

पाली जिले के सिरियारी के निकट जूनी फुलाद निवासी संतोष (35) पत्नी रामसिंह रावत रविवार सुबह पर्वत सिंह की धुनी के निकट जंगल में बकरियों के लिए पेड़ की टहनियां लेने गई थी। टहनियां तोड़ते वक्त अचानक इस महिला पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। भालू के अचानक हुए इस हमले से महिला घबरा गई।महिला घबरा गई और जब वह चिल्लाई तो उसकी आवाज सुनकर पास के खेत में काम कर रहे स्थानीय निवासी  महिला की मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक भालू वहां से भाग चुका था।

उपचार के दौरान हुई मौत
हमले के दौरान जंगली भालू ने महिला का चेहरा बुरी तरह नोच लिया, जिसके चलते उसे  गंभीर स्थिति में पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया।  बांगड़ अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।

बेटे की बची जान
महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घटना के वक्त मृतका का 8 वर्षीय पुत्र भी कुछ ही दूरी पर मौजूद था जो भालू की आवाज सुनकर वहां से भाग गया जिससे उसकी जान बच गई।