Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कोतवाली पुलिस द्वारा चेक बाउंस मामले में दो वर्षों से फरार वांरटी गिरफ्तार

21
Tour And Travels

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान जी के निर्देशन में जिले के सभी थानों को चेक बाउंस के मामलों में फरार वांरटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में कोतवाली थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सतानंद कोल, आरक्षक पूर्णानन्द मिश्रा एवं गिरीश चौहान की टीम ने महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दो वर्षों से फरार गिरफ्तारी वांरटी गणेश उर्फ बबलू राठौर पिता सेमाली राठौर, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम पसला को रविवार सुबह गिरफ्तार किया।

गणेश राठौर के खिलाफ माननीय न्यायालय श्रीमती पारूल जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, अनूपपुर द्वारा प्रकरण क्रमांक 1276/22 के तहत धारा 138, निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट (NIA) में गिरफ्तारी वांरट जारी किया गया था।