Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने नियुक्त किए संयोजक

26
Tour And Travels

रायपुर

भाजपा की दो दिवसीय संगठन बैठक में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चर्चा हुई. इसमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी को नगरीय निकाय और पूर्व विधायक सौरभ सिंह को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए संयोजक नियुक्त किया गया है. इस बात की जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने दी.

भाजपा की दो दिवसीय संभागवार बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मीडिया से चर्चा में बताया कि लगातार 2 दिनों से संगठन का महापर्व प्रारंभ है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिए गए सदस्यता अभियान लक्ष्य को पार कर लिए हैं. संगठन से जुड़े सभी विषयों को लेकर बैठक में चर्चा हुई है. कल से लेकर आज तक सभी संभागों की चर्चा हुई.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन मिला है. सदयस्ता अभियान में अच्छे परफॉर्मेंस पर किरण सिंह देव ने कहा कि बीजेपी के समस्त कार्यकर्ता अपना सम्पूर्ण समय दे रहे हैं. सभी के लिए सम्मान के कार्यक्रम किए जाएंगे. जिलों में मंडलों में सम्मान किया जाएगा.