Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

ग्वालियर में फार्मा की दुकान में बदमाश की लूट नाकाम कोशिश, घटना CCTV के हुई कैद

22
Tour And Travels

ग्वालियर

ग्वालियर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह खुलेआम वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं.ऐ सा ही ताजा मामला ग्वालियर के लक्ष्मीपुरम इलाके से निकलकर सामने आया है, जहां दो बदमाशों ने हथियार के दम पर एक दुकान के अंदर घुसकर लूटपाट का प्रयास किया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इस दौरान बदमाशों ने दुकानदार को धमकाया भी.

लक्ष्मीपुरम इलाके में फार्मा एवं कॉस्मेटिक की दुकान का संचालन करने वाले राहुल गुप्ता 27 नवंबर को अपनी दुकान बंद करके घर जाने के लिए तैयारी कर रहे थे, तभी दो बदमाश उनकी दुकान के अंदर घुस गए. बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. इसमें से एक बदमाश के हाथ में हथियार भी था.

बदमाशों ने राहुल गुप्ता को हथियार की दम पर धमकाया. एक बदमाश ने राहुल गुप्ता के गले में सोने की चेन समझकर गले पर झपट्टा मारा तो, दूसरे बदमाश ने गल्ले में से पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन उस दिन राहुल न सोने की चेन पहने हुए थे और न ही उनके गल्ले में रुपए थे.

जब बदमाशों के हाथ कुछ नहीं लगा तो, बदमाश राहुल गुप्ता को धमकाते हुए वहां से चले गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. राहुल ने इस बात की शिकायतबहोड़ापुर थाने में की है. हालांकि पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

   दुकानदार ने कहा कि मैं दुकान बंद करने के लिए मंदिर से चाबी उठा रहा था तभी मुझे लगा दुकान में कोई घुस गया है. मैंने देखा दुकान में दो लड़के घुस आए थे, उनके हाथ में हथियार था. उन्होंने मेरे गले की चैन छीनने की कोशिश की, गल्ले से रुपए भी निकालने की कोशिश की. लेकिन मैं उस दिन चैन नहीं पहना था और गल्ले में रुपए भी नहीं थे. पैसे मैं पहले ही घर पहुंच चुका था. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है मैंने थाने में शिकायत की है लेकिन पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है.