
चंडीगढ़.
पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसात को राष्ट्रीय राज्य कृषि विपणन बोर्ड परिषद (सीओएसएएमबी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। सीओएसएएमबी के प्रबंध निदेशक डॉ. जेएस यादव ने यहां किसान भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में इसकी औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर हरियाणा के विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला भी मौजूद थे, जो सीओएसएएमबी के पूर्व चेयरमैन थे। बता दें कि बरसात सीओएसएएमबी के 21वें चेयरमैन होंगे।