Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार-सीतामढ़ी में थानेदार ने महिला अंचलाधिकारी को मारा थप्पड़

20
Tour And Travels

सीतामढ़ी.

सीतामढ़ी में शराब विनष्टिकरण के दौरान अंचलाधिकारी और थानेदार के बीच विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखते दंगल में बदल गया। मारपीट होने की भी बात सामने आई है। मामला जिले के परिहार थाना का है। थाना परिसर में आज सीओ के नेतृत्व में पकड़े गए शराब का विनष्टिकरण किया जा रहा था।

इसी दौरान थानाध्यक्ष राज कुमार गौतम ने शराब विनष्टिकरण को लेकर किसी बात पर एकमत नहीं हुआ। सीओ ने थानेदार का विरोध किया। इसके बाद थानेदार ने सीओ मोनी कुमारी पर हाथ चला दिया। परिहार थाना में अधिकारियों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है।

गहराई से जांच की जा रही है
मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच कुछ देर तक हाथापाई हुई। हालांकि, घटना के कारणों पता नहीं लग सका है। इधर, सीओ द्वारा शिकायत किए जाने के बाद डीएम और एसपी समेत जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे है। गहराई से जांच की जा रही है। मारपीट की घटना के बाद पहुंचे वरीय अधिकारियों के सामने दोनों एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। हालांकि, वरीय अधिकारी अभी समस्या का हल नहीं कर सके हैं।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं
फिलहाल, डीएम रिची पांडे और एसपी मनोज कुमार तिवारी काफी देर रुकने के बाद वापस लौट गए हैं। इस दौरान मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई है। कहा गया कि मामले की जांच चल रही है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उसके बाद ही कुछ स्पष्ट किया जाएगा। फिलहाल, पुपरी एसडीएम और एसडीपीओ समेत अन्य अधिकारी मौके पहुंचे और थाना में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रहे हैं। इधर, यह मामला जिले में जंगल की आग के तरह फैल गया है।