नई दिल्ली 29 नवंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट में दयाल सिंह कॉलेज के पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। दयाल सिंह कॉलेज ने तीन सिल्वर और पांच कांस्य पदक के साथ आठ पदक अपने नाम किए। दयाल सिंह कॉलेज के प्रथम वर्ष की छात्रा अंशिका और प्रियंका रावत ने भी अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन कर पदक जीते । अंशिका ने 400 मीटर बाधा दौड़ में और हेपेतलोन के कांस्य पदक अपने नाम की है। जबकि प्रियंका रावत ने 100 मीटर बाधा में रजत पदक तथा 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। इसी तरह लड़कों की 110 मीटर बाधा दौड़ में फाइनल वर्ष के छात्र मोहम्मद कैफ ने रजत पदक जीता। जबकि डेकाथलोन में गौरव ने रजत पदक अपने नाम किया। ईशान ठाकुर ने 400 मीटर बाधा में और दीपक ने 10 किलो मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर कॉलेज का गौरव बढ़ाया। उनकी इस सफलता पर कॉलेज के प्रिंसिपल वी के पालीवाल, फिजिकल एजुकेशन के डायरेक्टर संदीप मेहता, कोच विकास कुमार,ने उन्हें बधाई देकर उनके आने वाले भविष्य की सफलता की कामना भी की।